जौनपुर। शुक्रवार महिला को सांप ने काट लिया जिससे वह अचेत हो गई परिजन उसे किसी झाड़ फूंक वाले के यहां ले गए। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र नाथपुर गांव निवासी मिल्लो देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र कुमार को शुक्रवार को सांप ने काट लिया था हालत बिगड़ने पर परिजन झाड़ फूंक कराए दवा पिलवाए। हालांकि शनिवार को जब दोबारा उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।