जौनपुर।जंघई क्षेत्र के किशनदासपुर पेट्रोल टंकी के समीप खड़ी ऑटो में अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने मारी जोरदार टक्कर। आटो रिक्शा के समीप खड़ी महिलाएं चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गयीं।
किशुनदासपुर पेट्रोल टंकी के समीप सड़क के किनारे इलीयाश के घर की महिलाएं आटो रिक्शा में सवार रिश्तेदारी से दवा लेने आए अपने रिश्तेदार मरिज को देखने आटो रिक्शा के करीब खड़ी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार बाइक को बचाने में खड़ी ऑटो से टकरा गई। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। सायबा बानो 19, नीजा बानो 18, बेबी बानो 26 को अधिक चोट लगने से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजा गया।