एसडीएम कोर्ट के पास जेसीबी खड़ी देख, अधिवक्ता भड़के

Belal Jani
By -

 जौनपुर।केराकत  बार बेंच के बीच एक बार फिर से टकराव ने तूल  पकड़ लिया है। सोमवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर जेसीबी मशीन खड़ी देखकर अधिवक्ता भड़क उठे और विरोध करते हुए एसडीएम कोर्ट के बाहर अधिवक्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी की।  

बार संघ ने शुक्रवार को बैठक किया था जिसमें यह निर्णय हुआ था कि तहसील में व्याप्त अनियमितताओं में सुधार को लेकर बेंच की कार्यप्रणाली सही नहीं है। बार बेंच के बीच वार्ता भी हुई लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने धमकी भी दी। जिसके बाद अधिवक्ता संघ अड़ गया और एसडीएम‌ के क्रिया कलापो की निन्दा करते हुए मंगलवार से धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पारित किया। 

सोमवार को जब कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई तो एसडीएम ने जेसीबी बुलवा ली और बिना अधिवक्ताओं के ही कोर्ट की कार्यवाही जारी रखी। जेसीबी देख भड़के अधिवक्ता कोर्ट में एकत्रित हो गये और विरोध करने लगे। बार संघ के अध्यक्ष सुबास चन्द्र सिंह ने बताया एसडीएम‌ मनमानी‌ तरीके से कोर्ट चला रहे है और अधिवक्ता भवन गिराने के लिए जेसीबी मंगवाया था। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश भड़क उठा था। वहीं एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि तहसील‌ परिसर‌ में अतिक्रमण कर अवैध रूप से भवन बनाया गया है। आए दिन प्रस्ताव बनाकर न्यायिक कार्य से विरत रहते है। जिससे वादकारियों का नुकसान होता है। वही अधिवक्ता यह भी कहते सुने गये कि चेबर को बनाने में सांसद निधि से अनुदान मिला है।