हौसला बुलंद चोरों ने सेवानिवृत आईएएस अधिकारी के घर को भी नहीं छोड़ा

Belal Jani
By -

जौनपुर।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बराईकला गांव में रविवार रात हौसला बुलंद चोरों ने सेवानिवृत आईएएस अधिकारी के घर को निशाना बनाया। बंद पड़े घर को चोरों ने बिना किसी डर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। 
सूत्रों के मुताबिक उक्त गांव निवासी सेवानिवृत आईएएस अधिकारी शिवानंद दुबे पूरे परिवार के साथ लखनऊ में रहते है जिसके कारण मकान बंद पड़ा है। हौसला बुलंद चोर रविवार रात को मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान के पांच कमरे का  ताला भी तोड़कर बिना किसी डर के पूरे मकान को फुर्सत से खंगाला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मकान के मुख्य दरवाजे का टूटा ताला और सामान बाहर तक बिखरा पड़ा देखा  तो यह समझने में देरी नहीं लगी की चोरी हुई है। ग्रामीणों ने घर में हुई चोरी की सूचना मकान मालिक शिवानंद दुबे व नेवढ़िया पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया की घर पर किसी के न होने से कितने की चोरी हुई है इसकी जानकारी नहीं हो पायी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।