प्रेमिका ने प्रेमी पर बलात्कार करने का लगाया आरोप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने थाने पहुच कर  गांव मे ननिहाल आये युवक के उपर बलात्कार करने का आरोप लगाया है मामले की जानकारी होते ही पुलिस जांच मे जुट गयी है 

उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने  एक वर्ष पूर्व पड़ोस में ननिहाल आए मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से प्रेम संबंध हो गया । शादी के झांसे में आई युवती एक वर्ष से चले आ रहे  प्रेम संबंध को शादी में बदलने के लिए प्रेमी पर दबाव बनाया जाने लगा। मंगलवार को प्रेमी द्वारा शादी से साफ इंकार कर दिया गया। जिससे युवती बाजार से जहर खरीद कर प्रेमी को दिखाया। जिसे देख वह फरार हो गया। प्रेमी के भाग जाने पर घर लौटी युवती को देखकर उसकी मां को मामला समझने में देर नहीं लगी। जहर खाने जा रही बेटी के हांथ से पुड़िया छीन कर फेंक दिया। बुधवार को मां बेटी दोनों  थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष  से प्रेमी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने न्याय का आश्वासन दिया और जहर न खाने की सख्त हिदायत दे उसे घर भेंज दिया। 
इस संबंध में थानाध्यक्ष  ने बताया कि मामले की जानकारी है आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।