शंका में पकड़ में आया युवक निकला चोर

Belal Jani
By -

 जौनपुर। थाना खेतासराय नगर पंचायत  गोला बाजार वार्ड में रात के एक युवक घर में चोरी कर मौके से फरार हो गया हालांकि मंगलवार उसे शंका वश लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 
जानकारी के अनुसार गोला बाजार मोहल्ला निवासी संतोष मौर्या के अनुसार जब घर में परिवार के लोग सो रहे थे तभी घर में कुछ आवाज सुनाई दी तो देखा  घर में घुस एक एक युवक 1500 रुपए और टार्च चुरा कर भाग निकला। शंका के आधार पर मंगलवार की सुबह आरोपी युवक को रुपए और टार्च के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला चौहट्टा निवासी बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।