पुलिस ने धारा 137(2)/87/ 64 बीएनएस व 5 / 6 पाक्सो एक्ट के आरोपी को दबोच कर चालान किया और न्यायालय भेज दिया

Belal Jani
By -

जौनपुर ।शहर थाना कोतवाली  पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-344/2024 धारा-137(2)/87/ 64 बीएनएस व 5 / 6  पाक्सो एक्ट से संबंधित अपराधी रोहित जायसवार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बेलवाना थाना बरदह आजमगढ को मुखबीर खास की सूचना पर  मो0 हसन पीजी कालेज सुक्खीपुर मोहल्ला के पास से गिरफ्तार कर लिया। तथा पीड़िता की बरामदगी भी कर लिया गया।
फरार अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में ‌.म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय पुलिस चौकी शंकर मंडी प्रभारी ने सहयोगी जवानों में म0हे0का0 पूनम देवी,म0का0 सोनी पासवान,.हे0का0 प्रेमचन्द्र, का0 दिनेश प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया।