संदिग्ध अवस्था में ट्रेन की चपेट में आई महिला की हुई मौत

Belal Jani
By -
परिजन को रेलवे लाइन के बगल घास में मिली लाश 

जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना के हनुआडीह गांव में अपने भाई के घर रह रही पचास वर्षीय महिला की ट्रेन से धक्का लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। 
 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सजनू चौहान की बहन आशा उम्र लगभग 50 वर्ष अपने भाई के घर रहती थी। भोर में कब रेलवे लाइन की तरफ गयी किसी को पता नहीं चला कुछ देर बीत जाने के बाद  पता नहीं चला तो घर वाले ढूंढना शुरु किये तो रेलवे लाइन के किनारे घास में उनकी लाश मिली ।सर में  हांथ  बाह में गहरी चोट आई थी। पुलिस को बिना बताए परिजन ने दाह संस्कार कर दिया गया।