सांकेतिक चित्र
जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के मनोज कुमार कनौजिया का 15 वर्षीय पुत्र अनीकेत की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जबकि उसके गायब होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ था।
परिजनों के अनुसार अनीकेत शाम करीब पाँच बजे घर से अचानक गायब हो गया था। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन और ग्रामीण अलग-अलग स्थानों पर तलाश करते रहे। इसी दौरान बिघईया पोखरा के पास कपड़ा पड़ा मिलने पर परिवार को आशंका हुई कि अनीकेत तालाब में गिर गया होगा।
परिजन और ग्रामीण तुरंत पोखरे के पास जुट गए और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।