जौनपुर। थाना चंदवक क्षेत्र निवासी एक युवती ने पांच साल पहले मंदिर में शादी करने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि युवक ने उससे गोपनीय तरीके से शादी की, लगातार उसका यौन शोषण कियाए और अब उसे ससुराल ले जाने से इनकार कर रहा है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक ने मंदिर में उससे शादी की थी। विवाह के बाद भी वह अपने मायके में ही रह रही हैं। इस दौरान आरोपी युवक अक्सर उसके पास आता था और बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। काफी समय बीतने के बाद जब युवती ने युवक से उसे ससुराल ले जाने का आग्रह किया, तो वह टालमटोल करने लगा। युवक ने उसे अपने घर ले जाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी युवक पर धोखे और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और इसकी जांच की जा रही है
गुप चुप तरीके से विवाह कर पांच वर्ष तक बनाया शारीरिक संबंध, युवती ने ससुराल न ले जाने का लगाया आरोप
By -
December 07, 2025