जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर को मनबढो ने पीटा, मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा–लपरी जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर सोमवार शाम फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर मनबढो़ ने उन्हें मारपीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण के साथ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4 बजे जंग बहादुर शहर से अर्जनपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान आरोप है कि लगभग आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ बंद वाहनों से पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें बाहर घसीट कर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और उन्हें सड़क किनारे छोड़ फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया।

जंग बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया है कि वे लंबे समय से फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
उनकी शिकायत पर कई अस्पतालों की जांच हुई और कुछ को बंद भी कराया गया।
इसी वजह से डॉक्टरों और उनके समर्थकों ने गोलबंदी कर उन पर हमला किया, ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया है।
मामले के संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेयने बताया कि जानकारी होने पर तुरंत पीआरबी जवानों को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित को अस्पताल भेजा गया और तहरीर लेकर रात ही में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई को किया जा रहा है।