विवाहिता को मारपीट कर, मायके के नजदीक लाकर छोड़ा

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
पुलिस ने सास, पति सहित 3 के विरूद्ध दर्ज किया दहेज अधिनियम का मुकदमा दर्ज 


जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां गांव निवासी एक विवाहिता को उसके ससुरालजनों द्वारा मारपीट कर उसके मायके के नजदीक लाकर छोड़ दिया गया। अगले दिन विवाहिता ने थाने पर शिकायत की तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाई में जुट गयी है।

थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि पचहटियां निवासी अरूण राय ने अपनी पुत्री सुजाता राय का विवाह 24 नवम्बर 2024 को भितरी केराकत निवासी चन्द्रभान के पुत्र ओजस से किया था। विवाह बाद ससुराली जन सुजाता राय को लेकर मुम्बई लेकर चले गये।

आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। 4 महीने बाद ससुराली जनों ने सुजाता को ट्रेन से जौनपुर लाये और कार में बिठाकर उसको उसके मायके के नजदीक लाकर छोड़ दिया गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि विवाहिता सुजाता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति ओजस, श्वसुर चन्द्रभान तथा सास सीमा सिंह के विरूद्ध दहेज अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दी गयी है।