घर से लापता व्यक्ति की झाड़ी में फंदे से लटकती मिली लाश

Belal Jani
By -

पुत्री की शादी के पहले ही पिता की मौत के चलते परिजन में मचा कोहराम 

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर झाड़ी में संदिग्ध परिस्थ्तियों में एक पेड़ पर फंदे के सहारे व्यक्ति की लाश देखी गई। 

परिजनों के अनुसार उक्त व्यक्ति रविवार की सुबह अपने घर से बगैर परिजन को कुछ बताएं कहीं चला गया था। सोमवार की सुबह खेत की सिंचाई करने के लिए जा रहे एक युवक की नज़र जब पास के पेड़ पर पड़ी तो उसने फंदे के सहारे लटकते हुए व्यक्ति की लाश देखकर उसे पहचान गया और उसने मृतक की लाश पेड़ से लटकने की उसके परिवार और पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अमावांखुर्द गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव उर्फ पप्पू यादव के रूप में हुई है। बातचीत के दौरान पता चला कि मृतक की बेटी की शादी होने वाली थी। हालांकि संदिग्ध परिस्थ्तियों में मिली लाश के बाद घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक  के भाई की तहरीर प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत किस कारण हुई है। अब मृतक के घर में  शादी की शहनाई की जगह मातम छा हुआ है।