जौनपुर।थानाध्यक्ष जफराबाद के नेतृत्व में एण्टी रोमियो पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त होने पर घर से नाराज होकर आयी 02 लडकियों को बरामद कर थाना हाजा लाकर पूछताछ किया गया तो दोनों ने अपना नाम क्रमशः 1. बन्ना खातुन पुत्री अब्दुल मजीद नि0 जामगाछी थाना चंचल जिला मालदा पश्चिम बंगाल व 2. हेना परवीन पुत्री मीनार अली नि0 मालचा पो0गालिमपुर थाना चंचल जिला मालदा पश्चिम बंगाल बताया तथा यह भी बताया कि अपने पारिवारिजनों के डाटने से क्षुब्ध होकर गुस्से में वे दोनों ट्रेन पकड़कर यहां आ गयी है। उक्त दोनों लड़कियों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा काउंसिलिंग कर समझाया बुझाया गया । जिससे दोनों घर जाने को तैयार हो गयी । थाना चंचल जिला मालदा पश्चिम बंगाल से जरिये उचित माध्यम सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों लड़कियों के सम्बन्ध में उक्त थाने पर गुमशुदगी दिनांक-05.12.2025 को जीडी नं0-152 पर अंकित है । पुनः उनके परिजनों से सम्पर्क कर सारी जानकारी दिया गया। परिजनों में अब्दुल मजीद पुत्र यासीन अली नि0 जामगाछी थाना चंचल जिला मालदा पश्चिम बंगाल जो कि बन्ना खातुन के पिता है व अजहरूल इस्लाम पुत्र तफज्जल हुसेन नि0 दरियारपुर थाना चंचल जिला मालदा पश्चिम बंगाल जो कि हेना परवीन के रिश्ते में चाचा है, उपस्थित थाना आये है । जो उक्त लडकियों की पहचान किये तथा बताये कि सर ये दोनों लड़कियां आपस में सहेली है और पारिवारिक डांट से नाराज होकर यहां आ गयी है । लड़कियों के द्वारा भी अपने पारिवारिजनों को पहचान कर अपनी सहमति दी गयी आवश्यक कागजात आधार कार्ड आदि देखने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर थाना हाजा से रूकसत किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
*बरामद करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 राधेश्याम सिंह यादव
2. हे0का0दयाशंकर पाण्डेय
3. म0का0सोनी पासवान
4. म0का0सीमा गुप्ता थाना जफराबाद जौनपुर।