हौसला बुलंद ने चोरों तीन दुकानों को निशाना बनाकर,नकदी समेत शराब की बोतलों को उड़ाया

Belal Jani
By -


जौनपुर।सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहा बाजार में बीती रात चोरों ने तांडव मचाते हुए सरकारी देशी शराब की दुकान का तला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपए की शराब की बोतल उठा ले गए वही बगल में स्थित कंपोजिट बियर व इंग्लिश की दुकान का ताला तोड़कर उसमें भी रखा नकदी और हजारों रुपए की बोतल उठा ले गए। उसके थोड़ी ही दूर में स्थित एक स्वर्णकार की दुकान का ताला तोड़कर उसमें भी रखा नकदी व लाखों रुपए का सोना चांदी उठा ले गए वही बगल स्थित भुआकला गांव में चोरों ने पथराव किया आवाज सुनकर परिजन जगे तो कोई अगल बगल दिखाई नहीं दिया वही थोड़ी दूर पर स्थित शिवकुमारी गौतम के घर में चोर सेंधमारी कर  रहे थे 


आवाज सुनकर परिजनो की नींद खुली तो शोर मचाने पर चोर फरार हो गए खपरहा बाजार में चोरों ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ ले गए बीती रात चोरों के तांडव से पूरे बाजार वासी सहमे व डरे हुए हैं इस सम्बन्ध में बताते चले कि  देशी शराब के दुकान के गद्दीदार आजमगढ़ निवासी राजन मधुकर ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर के अपने घर गए और सुबह हुआ तो पता चला कि 
दुकान में चोरी हुआ हैं जब आकर मौके पर देखा तो 3 पेटी दारू व 19 शीशी चोरी हुई व गल्ला से कुछ नगद भी चोर उठा ले गए। व कंपोजिट शराब की दुकान से 33200 रुपए नगद,6 पेटी दारू व सीसीटीवी का (डीवीआर) चोर उठा ले गए वही बगल में स्थित सर्राफा की दुकान शिवम सोनी पुत्र प्रमोद सोनी की दुकान से  नगदी सहित लाखों का सामान उठा ले गए। इस सम्बन्ध में बृजेश सोनी का कहना है कि दुकान में लगभग ढाई किलो चांदी व 25 ग्राम सोना लगभग 10 लाख रुपए का मॉल चोरों ने पार कर दिया जिससे इतनी बड़ी चोरी होने से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं।