जौनपुर।थाना लाइन बाजार क्षेत्र के ग्राम धन्नेपुर में करीब एक दर्जन तलवार के साथ दो युवकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के धन्नपुर में दो युवक सुमित बिंद पुत्र ओम प्रकाश और अंकित बिंद पुत्र पहाड़ी बिंद एक छत पर करीब 11 से 12 तेज धारदार हथियार के साथ शस्त्र प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। वायरल फोटो में दोनों युवक एक साथ तलवार और बाकी अन्य हथियार को हांथ में लिए हुए नजर आ रहें हैं।
हथियारों के साथ दो युवकों की फोटो वायरल
By -
January 16, 2026