जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरोपी पीड़िता से ढाई लाख नकद व आभूषण ऐंठ कर फिर पांच लाख की मांग कर रहा था। बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने सदरुद्दीनपुर निवासी साहेबजादे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि मेरे पिता रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते है। घर पर मां के साथ अकेली रहती हूं। आरोपी साहेबजादे काफी दिनों से मुझे परेशान करते हुए आरोपी छिप छिपकर मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। बीते 24 दिसम्बर को मौका देख घर में घुस आया नहाते समय बाथरूम में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। तथा वायरल करने की धमकी देते हुए डिलीट करने के नाम पर ढाई लाख नकद व आभूषण ले लिए। 27 दिसम्बर को आरोपी पुनः पांच लाख की डिमांड किया। पीड़िता का कहना है कि मैं त्रस्त होकर आत्महत्या करने जा रही थी मां ने रोक लिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी। उपनिरीक्षक हैदर अली ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
By -
January 08, 2026