जौनपुर। 3 जनवरी को ठंड के कारण आग से शरीर सेकते समय असावधानी वश जली बालिका को जिला अस्पताल उसे देखने पहुंचे पुलिस अधीक्षक जिसके कारण हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कला गांव निवासी छोटे लाल मौर्य की 6 वर्षया पुत्री अंशिका मौर्य 3 जनवरी को परिजन द्वारा जलाई गई आग के सामने बैठकर हांथ सेक रही थी। इसी दौरान अचानक आग के ऊपर मुंह के बल गिरकर झुलस गई।उसका उपचार जिला अस्पताल में अभी चल ही रहा है। किसी के द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया पर अंशिका के संबंध में भ्रामक खबर चलाई कि उसे जलाया गया है। जैसे ही डीआईजी वाराणसी के संज्ञान में यह खबर आई,उनके द्वारा दिए गए आदेश पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर कौस्तुभ कुमार तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर अंशिका के पिता से मामले की पूरी जानकारी लेने के साथ हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिये और चिकित्सको से भी उसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिए।इस दौरान भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव के साथ साथी जवान हेड कांस्टेबल शमीम अहमद और अरुण कुमार यादव मौजूद रहे।