जौनपुर।बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत थाना-सरपतहा पर विवाह से सम्बन्धित पक्ष विधिक, जागरूकता हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य बाल विवाह के घटनाओं को रोकना,समुदाय स्थल पर शून्य सहनशीलता का वातारण विकसित करना तथा कानूनों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से बालिकाओं एवं बालकों के अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अध्यक्षता करते हुये क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान द्वारा बाल विवाह कुरीति के इतिहास, सामाजिक कुरीति का परिचय एवं बाल विवाह हेतु अब तक बने हुये कानून जैसे, बाल विवाह निरोधक अधिनियम के बारे में बताया।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा बाल विवाह न होने देने हेतु सभी लोगों को शपथ भी दिलवाई गयी, साथ ही बाल विवाह के सम्बन्ध में जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया।