जौनपुर।जंघई चौकी खुर्द के ग्राऊण्ड मे खेले जा रहे चौकी खुर्द प्रिमीयर लींग प्रतियोगिता का फाइनल दुर्गागंज की टीम ने किशुनदासपुर की टीम को 2 विकेट से हराकर जीत लिया।
दुर्गागंज की टीम टांस जीत कर किशुनदासपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था जिसने किशुनदासपुर की टीम ने 12 ओवर 7 विकेट के नुकसान 104 रन बनाया। जबाब मे दुर्गागंज की टीम ने 11.4 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर दो विकेट से फाइनल मुकाबले को जीत लिया।
यह चौकी खुर्द प्रीमियर लीग नारायण इण्टर प्राइजेज द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे विजेता टीम को प्रदीप मिश्रा पिन्टू द्वारा 15 हजार नगद व ट्राफी दी गयी उप विजेता 7777 रुपये और ट्राफी प्रदान की गयी।
इस मौके पर प्रदीप मिश्रा शंभु नाथ पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, दिनेश सिंह, श्याम मोहन मौर्य चन्द्रशेन गिरी मुकेश मिश्रा मौजूद रहे।