घर से लापता बालक को बरामद कर परिजन को किया सुपुर्द,बालक देख सभी मुस्कुराए
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व सीओ कुँवर प्रभात सिंह के आदेशानुसार रेल मे बढती चोरी तस्करी की घटनाओ के रोकथाम हेतु माघ मेला के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाकर आपरेशन मुस्कान के तहत 18.01.2026 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ मय हमराह के जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर चेकिंग के दौरान नाबालिक लड़का मिला जिससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम राज पाठक पुत्र सुदर्शन पाठक निवासी ग्राम गोधना थाना अलीनगर जिला चन्दोली उम्र 13 वर्ष बताया।तथा परिजन का मोबाइल नं० भी बताया सम्पर्क स्थापित करने पर जानकारी हुई राज पाठक सुबह से ही लापता है जिसके सम्बन्ध में थाना अलीनगर जिला चन्दौली में मु0अ0सं0 36/26 धारा 137(2) BNS पंजीकृत है। बालक के बड़े पिता सुरेन्द्र पुत्र तोताराम पाठक के थाना पर पहुंचने पर बालक को उ०नि० विरेन्द्र यादव ने सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक को पास देखकर होटों पर परिजनों के मुस्कान आ गई तथा उनके द्वारा जीआरपी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।बरामदगी टीम में 1थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ 2. उ0नि0 बृजेश कुमार 3. हे0का0 प्रदीप कुमार 4. हे0का0 सुदीप सोनकर 5. का0 सुमीत यादव 6. का0 अभिषेक पाण्डेय थाना जीआरपी जौनपुर जंक्शन रहे।