जौनपुर। नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों का उपचार वाराणसी में चल रहा है।
बताया जाता है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव निवासी आर्यन निषाद उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र उमेश निषाद, आनंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 18 पुत्र सियाराम विश्वकर्मा दोनों युवक बाइक से रविवार शाम कहीं जा रहे थे इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर दोनों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया