पिकअप चोरी कर खूंटी पर मोबाइल और नकदी रखी जैकेट भी उठा ले जाने का आरोप

Belal Jani
By -


जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी सुभाष मौर्या ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात में अज्ञात चोर घर के सामने खड़ी पिकअप चुरा ले गए। जाते जाते चोर बरामदे में खूंटी से टंगा जैकेट भी साथ ले गए। जिसकी की जेब में 5 हजार नकदी व दो मोबाइल रखा हुआ था। आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात  पिकअप घर के सामने खड़ी कर बरामदे में बिस्तर लगाकर सो गया। पिकअप की चाबी जैकेट में रख उसे टांग दिया। रात में अज्ञात चोर खूंटी में टंगे जेकेट और पिकअप वाहन गायब कर दिए। आरोप है कि जैकेट में दो मोबाइल और पांच हजार नकदी रखा हुआ था। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।