जौनपुर।नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज भास्कर शनिवार की रात लगभग 12 बजे घर से कुछ ही दूरी पर अपने दूसरे नए मकान में अकेले पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाश उसके घर में घुस आए और उसकी बेरहमी से पिटाई की जब वह अचेत हो गया तो उसके पैर का पंजा काटकर साथ लेते हुए। होश आने के बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी। आननफानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह डीफार्मा का छात्र है और नीट की तैयारी भी कर रहा है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
बदमाशों ने काटा युवक के पैर का पंजा
By -
January 18, 2026