जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर पावर हाउस के पास बुधवार की देर शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार, टिंकू (13) पुत्र करिया सोनकर बुधवार शाम करीब सात बजे परचून की दुकान से सामान लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पावर हाउस के पास रेलवे लाइन की ओर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े भाई की भी करीब दो माह पूर्व लालपुर गांव के पास एक अन्य सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जिससे परिवार पहले से ही गहरे सदमे में था।
दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बालक का घर घटनास्थल के पास ही होने के कारण परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। हालात को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन शव देने से इनकार करते रहे। खबर लिखे जाने तक पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक की स्थिति बनी हुई थी। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई