ट्रेन से कटकर युवक ने मौत को गले लगाया,पुलिस जांच में जुटी

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के जरौना गांव निवासी कृष्ण अर्जुन सिंह (24 वर्ष) पुत्र कमल सिंह (चित्रकार) की क्षेत्र के हरिपुर गांव के अंडरपास के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक घर से नाराज होकर निकला था और रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली।

हादसे में युवक का शव दो हिस्सों में विभक्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस द्वारा देर रात पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि देर रात हुई घटना में पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है  जांच की जा रही है।