जौनपुर।खेतासराय वाराणसी से दाल लादकर खेतासराय आ रही एक डीसीएम शनिवार की भोर में क्षेत्र के हबीब हॉस्पिटल के समीप अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खाई में पलट गई।मौक़े पर पहुँचे व्यापारी ने दूसरे वाहन से दाल को गन्तव्य तक पहुँचवाया ।
बताया जाता है कि वाहन चालक विक्की रात्रि वाराणसी से खेतासराय आ रहा था । नींद आने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा साथ ही परिचालक अरविंद कुमार प्रजापति भी बाल बाल बच गए ।
डीसीएम वाहन को भारी क्षति पहुंची है । वहीं उसमें लदी दाल भी आंशिक रूप से खराब हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी वहा पहुँच गए । हादसे के कारण कुछ समय तक हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा ।
थानाध्यापक प्रदीप सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी,किसी तरह प्रभावित यातायात को सुचारू बनाया गया ।