जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के दियावां महादेव के रहने वाले एक सीरियल कॉलर ने काशी दादर एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये सीरियल कॉलर राजेश शुक्ला ने ये हरकत कई बार की है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी ने महज अफसरों को परेशान करने के लिए काशी-दादर एक्सप्रेस में बम होने की ऐसी अफवाह फैलाई। इस अफवाह के बाद पूरी रेल सुरक्षा व्यवस्था हिल गई। शातिर इतना है कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए 15 अंकों वाले डिजिटल नंबर और मुंबई के पीसीओ का इस्तेमाल किया। फिल्हाल आरोपी को वाराणसी जीआरपी की टीम ने मुंबई के एक अपार्टमेंट से दबोच लिया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि ये सीरियल कॉलर महौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकते करता है। आरोपी एक बार झूठी सूचना देने के आरोप में जेल जा चुका है। छूटने के बाद उसने ये दूसरी बार फर्जी अफवाह उड़ाई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीरियल कॉलर जिला जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र दियावां गांव का रहने वाला बताया गया है।
काशी-दादर एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना देने वाला दबोचा गया
By -
January 16, 2026