यातायात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

Belal Jani
By -


यातायात सुरक्षा माह – जनवरी 2026’ के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

जौनपुर।दिनांक- 01.01.2026 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सुरक्षित यातायात के महत्व को बताते हुए यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। अधिकारीगण द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल दुर्घटनाओं को रोकता है, बल्कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य में यातायात सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।