शरीर सेकते समय महिला झुलसी

Belal Jani
By -


जौनपुर। ठंड से बचने के लिए आग जलाकर शरीर सेकते समय कपड़े में आग लगने से महिला झुलस गई ।उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी कांति देवी उम्र लगभग 29 वर्ष पत्नी कृपा शंकर मंगलवार सुबह ठंड से बचने के लिए आग जलाकर शरीर सेक रही थी इसी दौरान असावधानी वश उनकी साड़ी में आग पकड़ लिया जिसके चलते वह झूलस गई परिजन उन्हें किसी तरह आग की चपेट से बचाने के पश्चात जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए।