जौनपुर। जाफराबाद जौनपुर-केराकत हाईवे पर किरतापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल भिज वाया। बक्शा थाना क्षेत्र के लखौआ निवासी वीरेंद्र गुप्ता अपने मित्र प्रमोद कुमार के साथ बृहस्पतिवार को सुबह अपने रिश्तेदार के यहां केराकत के तरफ जा रहे थे। सुबह साढ़े 11 बजे जैसे ही जौनपुर- केराकत हाईवे पर जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरूप बाइक सवार वीरेंद्र गुप्ता (38) एवं प्रमोद (35) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बाइक चला रहा वीरेंद्र का सिर फट गया था वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार, दो युवक घायल
By -
January 01, 2026