जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रतौली मोकलपुर गांव निवासी हितेश कुमार यादव ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार 15 जनवरी को उनके पिता की तेरहवीं का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए वह मोकलपुर बाजार से पुराना पेपर लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाजार के बाहर कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। हितेश ने उन्हें पतंग उड़ाने से मना करते हुए आगे बढ़ गए। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर मोकलपुर बाजार निवासी साहिल और समर पीछे से गाली-गलौज करते हुए आए और किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वह बाइक से नीचे गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
पतंग उड़ाने वालों ने,धारदार से किया हमला,प्राथमिकी दर्ज
By -
January 16, 2026