सड़क दुघर्टना में जख्मी युवक की उपचार के दौरान मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी–मोड़ेला मार्ग पर शिवरामपुर खुर्द गांव के पास एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।

बताया जाता है कि 10 जनवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे शिवरामपुर कला निवासी चंदन कुमार (20) पुत्र बंशराज अपने मित्र करन कुमार निवासी महुली के साथ गांव में आयोजित तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर भोजन करने के बाद रतनूपुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान शिवरामपुर खुर्द गांव के पास मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

हादसे में बाइक चला रहे चंदन कुमार के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे करन कुमार के हाथ और पैर में चोटें लगीं। चंदन की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक चंदन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।