अधिवक्ता से मारपीट के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -



जौनपुर।मड़ियाहूं, कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अधिवक्ता दर्शन कुमार गौतम ने शनिवार को मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थी के अनुसार घटना शनिवार 17 जनवरी को दिन में लगभग 2:30 बजे की है। दर्शन कुमार गौतम तहसील में अधिवक्ता हैं। आरोप है कि जमलिया गांव निवासी जयशंकर सरोज ने पूर्व में हुए पैसे के लेनदेन को लेकर शनिवार को उनसे गाली-गलौज की और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना से आहत अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर  मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।