पुलिस की छापे मार करवाई में चाइनीज मंझा के साथ दो गिरफ्तार

Belal Jani
By -



जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा शेखवाड़ा मुहल्ले से पुलिस ने दो दुकानों पर छापा मारकर साढ़े छह किलो चाईनीज मांझा बरामद किया। साथ ही दोनो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मय फोर्स कस्बे के ऊक्त मुहल्ले में पहुंच गए।वहां पर दो दुकानों में छापेमारी किया।छापेमारी में साद खां पुत्र रिजवान खां की दुकान में तीन किलो 250 ग्राम तथा इतनी ही मात्रा में आबिद खां के  पुत्र स्वर्गीय उस्मान खां के दुकान से भी इतना ही चाइनीज मंझा बरामद हुआ।दोनों दुकानों के कुल साढ़े छह किलो चाइनीज मंझे को जब्त कर दोनो पर कार्यवाही करते हुए चालान भेज दिया गया।