जौनपुर। एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में महिला समेत दो ने विषपान का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया और हालात बिगड़ गई। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के धनई गोपालपुर गांव निवासी नंदिनी देवी उम्र लगभग 20 वर्ष पत्नी राजू ने बुधवार रात्रि पारिवारिक कल से तंग आकर चूहे मार दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया और अचेत हो गई। दूसरी तरफ मरगुपुर गांव निवासी गंगा राम की 16 वर्षीय पुत्री आरोही ने परिजन की किसी बात पर डांट फटकार सुनने के बाद इतना आक्रोशित हुई कि उसमें सल्फास खाकर जान देने का प्रयास किया और अर्थ मूर्छित हो गई। हालाकी जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचा कर दोनों को भर्ती करवाया। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही है।