रसोई घर का ताला तोड़ कर गैस सिलेंडर व राशन चोरी

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के निहालापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त होने वाला सामान उठा ले गए।

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रतन प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे विद्यालय पहुंचे तो रसोईघर का ताला टूटा हुआ मिला। जांच करने पर दो गैस सिलेंडर एवं लगभग 20 किलोग्राम चावल गायब पाए गए। साथ ही विद्यालय के अन्य कमरों की खिड़कियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।

घटना की सूचना तत्काल थाना गद्दी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।