जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के राहत बिल कैंप में ग्राम प्रधान ने पहुंच कर बिजली विभाग के जेई के साथ गाली गलौज की है। आरोप ये भी है कि प्रधान जेई के साथ हाथापाई पर भी उतर आएं थें। बिजली विभाग की टीम के मुताबिक शुक्रवार के दिन जेई और बिजली विभाग की टीम ग्रामसभा गैरवाह में राहत कैंप लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण और बिल निपटाने का काम कर रहें थे। इसमें करीब दस उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो चुका था, जबकि पचास से अधिक लोग लाइन में खड़े थे। इसी दौरान कुछ देर बाद ही ग्राम प्रधान कुछ लोगों के साथ कैंप पर पहुंचे और बिना लिखित शिकायत किए हंगामा खड़ा कर दिया। ग्राम प्रधान विजय सिंह ने जेई को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हांथापाई पर अमादा हो गए। आरोप लगाया गया है कि प्रधान के साथ आए हुए लोगों ने गाली. गलौज करते हुए बिजली की टीम को जान से मारने की धमकी देने लगें। कैंप में रखे सरकारी उपकरणों को क्षति पहुँचाने का भी प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद भीड़ को भी उकसाने का आरोप लगा है। घटना के बाद डर से बिजली विभाग की टीम कैंप बंद कर वहां से चली गई। इस घटना का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीआईजी वाराणसी ने जांच के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के अनुसार तहरीर प्राप्त हो गई है। वीडियो और अन्य लोगों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।
राहत कैंप में प्रधान ने विद्युत टीम को दी गांलिया, तोड़फोड़ की भी कोशिश
By -
December 26, 2025