कबाड़ की दुकान में लगी आग से मचा हड़कंप,फायर ब्रिगेड की चार टीम ने पाया काया

Belal Jani
By -


जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के चौधरी मार्केट में कबाड़ की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया, आग लगने के चलते हजारों का हुआ नुकसान, सूचना पर  दमकल विभाग की चार गाड़ी पहुंच कर किसी तरह विक्राल लगी आग पर साथ में स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया। घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह साथी जवानों के साथ पहुंचकर आग लगने के करण के संबंध में जांच पड़ताल किए। दूरभाष पर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में दुकान में आग जलाकर शरीर सेक रहे थे और बंद करते समय आग बुझाना भूल गए जिसके कारण दुकान में आग लग गई। सुबह स्थानीय लोगों ने  दुकान में आग लगी और धुआं उठते देखा तो घटना की जानकारी हुई। फायर सर्विस की पहुंची चार गाड़ियों ने आग पर घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।