कफ सिरप मामले में प्रकाशित खबर से पूर्व सपा विधायक आहत,संपादक से संवाददाता तक को भेजा कानूनी नोटिस

Belal Jani
By -

जौनपुर। कफ सिरप तस्करी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से जुड़ी खबर एक अखबार में प्रकाशित होने के बाद जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है। खबर से आहत होकर उन्होंने संबंधित अखबार के संपादक से लेकर संवाददाता तक को कानूनी नोटिस भेजा है।
मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के केवल दो ही विधायक अब तक चुने गए हैं, जिनमें वे अंतिम विधायक रहे हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद आम जनता स्वाभाविक रूप से उन्हें ही “पूर्व विधायक” के रूप में समझेगी। ऐसे में बिना नाम स्पष्ट किए प्रकाशित खबर से उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को ठेस पहुंची है, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कानूनी कदम उठाया है।

पूर्व विधायक ने स्पष्ट कहा कि उनका कफ सिरप तस्करी या किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता हो तो उनके और उनके परिवार के पिछले दस वर्षों के बैंक खातों की भी जांच कराई जाए। उन्होंने जांच एजेंसियों से अपील की कि कफ सिरप तस्करी मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच हो और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।