सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की गई जान,परिजन में कोहराम

Belal Jani
By -


जौनपुर।सड़क हादसे में बाइक सवार युवक  की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र ग्राम तराशा निवासी युवक आदित्य कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार शुक्रवार शाम को चंदवक बाजार आया हुआ था। बाजार से रात्रि लगभग 9:30 बजे बाइक से घर जा रहा था। इसीदौरान अधिक रफ्तार होने के कारण बाइक सड़क पर स्लिप कर गई। जिसके कारण आदित्य को गंभीर चोट लगी। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया यहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश को अपने कब्जे मे लिया ।सूत्र बताते हैं कि डेढ़ वर्ष पूर्व इसके पिता की मृत्यु हुई थी। इसका पिता सफाई कर्मी था दौरान ड्यूटी उसकी मौत हुई थी। पिता की जगह इसे भी आश्रित में नौकरी मिलने वाली थी लेकिन शायद विधाता को यह स्वीकार नहीं था। यह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।