भाग रहा बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल, गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हत्या की धाराओं के वांछित बदमाश के उपर आत्मक्षार्थ में चलाई गई गोली से घायल कर , गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस मिडिया सेल के प्रेस नोट के मुताबिकदिनांक 9 अक्टूबर 2025 को थाना मीरगंज अंतर्गत ग्राम मोलानापुर में राज सिंह चौहान नामक व्यक्ति पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें करण चौहान के ऊपर हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। बीती रात्रि पुलिस टीम द्वारा बंधवा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया है तो उसने पुलिस टीम पर फायर किया, आत्मर्क्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिससे बदमाश को गोली लगी है। अभियुक्त की पहचान करण चौहान के रूप में हुई है जो उक्त घटना में वांछित था। अभियुक्त के पास से तमंचा कारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद जौनपुर व प्रयागराज में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर, लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट के मुकदमे पंजीकृत हैं।