बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं रोड बालू मंडी के पास से गुजरते समय वृद्ध को बाइक सवारों ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है पुलिस ने बाइक समेत सवारों को हिरासत में ले लिया। और आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
इसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी राजबली यादव उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र रामबली यादव गुरुवार शाम सड़क के किनारे से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 3 युवक तेज गति से आए और उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालात नाजुक देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां  पहुंचने पर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।