पुत्रियों से छेड़खानी का विरोध पिता को करने पर की गई पिटाई,बचाव में आई बेटियों को भी पीटा गया

Belal Jani
By -


जौनपुर। नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट में दो बेटियों के साथ हो रही छेडछाड़ का विरोध करने पर मनबढो़ ने पिता को मारपीट कर जेब में रखा हुआ पैसा निकाल लिया। आरोप है कि  दौरान बचाव करने गई दोनों पुत्रियों को भी पीट दिया गया। उक्त मुहल्ला बलुआघाट निवासी संतोष कुमार निषाद पुत्र लौटूराम की पुत्री प्रिन्ही व विन्द्र 14 नवंबर की रात करीब 8 बजे घर के पास स्थित एक दुकान से समान लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में  सतीशचन्द अपने एक अज्ञात साथी के साथ आया और दोनों लड़कियों पर गन्दी गन्दी फब्तियों कसने लगा।पीड़ित पिता का आरोप है कि जब वह अपनी दोनों बेटियों की आवाज सुनकर पहुंचा और मना करते हुए कहा कि तुम्हारा हम लोगों ने क्या बिगाड़ा है कह कर विरोध किया  तो सतीश व उसके साथी ने मिलकर उन्हें लात मुक्कों से मारा जाने लगा। बचाव में आई लड़कियों को भी मारा पीटा गया। पिटाई से तीनो घायल हो गयें।आरोप है कि जाते समय सतीश व अज्ञात व्यक्ति ने उनके जेब में रखा पांच सौ रुपया निकाल लिया और धमकी दी कि जयादा बढ़ चढ़कर कार्यवाही किये तो पूरे परिवार को जान से मारकर खत्म कर देंगे। घटना के बाद संतोष निषाद कोतवाली गये और पुलिस को  घटना की जानकारी दी।