मेढ़ बांधने के मामले मे हुई मारपीट, वर्षों बाद मुकदमा हुआ दर्ज

Belal Jani
By -


जौनपुर। लाइनबाजार क्षेत्र के सलखापुर गांव में ढाई साल पहले  खेत मे जबरदस्ती मेड़बंदी करते समय मारपीट हुई थी।उस मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।  सलखापुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 30 जून 2023 को जब वे अपने खेत में काम कर रहे थे तो इसी समय गांव के ही रहीम उर्फ जुगेश,दशरथ, उमेश और शिव पूजन उनके खेत मे जबरदस्ती मेड़बंदी करने लगे। ओमप्रकाश  द्वारा विरोध किए जाने पर उन लोगों ने ओमप्रकाश को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा। शनिवार को थाना पुलिस ने उक्त मामले में घटना के ढाई साल बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।