सांकेतिक चित्र
जौनपुर।प्रेमी - प्रेमिका की बारात दरवाजे़ पर पहुंचने से पहले ही प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। पुरानी कहावत है कि इश्क का भूत जब सिर चढ़ कर बोलता है तो वह किसी की भी न सुनते हुए। और नहीं समाज की कोई परवाह ही करता है क्योंकि वह अपनी धुन के आगे किसी की भी सुनने को तैयार नहीं होता और बगैर कुछ सोचे समझे ही बड़े से बड़ा कदम उठाने में किसी भी तरह का न कोई भय और ना ही संकोच करता है।ऐसा ही एक दिलचस्प मामला जिले के बख्शा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। जिसकी स्थानीय लोग मुस्कुराते हुए एक दूसरे से चर्चा करते हुए देखे जा रहे हैं।
प्रेम कहानी का वेवरण कुछ इस प्रकार है कि बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में बारात आने वाली थी। विवाह की सारी रस्में धीरे-धीरे कर के पूरी हो रही थी। इसी दौरान जब घर वाले लड़की के कमरे में गए तो वो वहां नहीं मिली तो मानो परिजन के नीचे से जमीन खिसक गई हो। परिजनों को समाज में लोक लाज का भय सताने लगा इसीलिए हर माध्यम से लड़की को तलाश करने में जुटे ही थे कि उन्हें खबर मिली कि लड़की ने परिजनों के समाज में मान सम्मान की धज्जियां उड़ाते हुए और मनमानी की सारी हदें पार कर प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है। जब इस घटना की जानकारी दूल्हा पक्ष को हुई तो सारे बाराती दुल्हन पक्ष के लोगों को खरी-खोटी और परवरिश पर उंगली उठाते हुए बगैर दुल्हन के वापस लौट गए।लड़की के अचानक लिए गए इस फैसले से परिजन के पैर के नीचे से जमीन खिसकने के साथ ही मानो उन पर जैसे दुखों का पहाड़ गिर पड़ा हो।बता दें लड़की और लड़के जाति भिन्न बताई गई है। घटना के बाद लड़की पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।