ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में,मौत

Belal Jani
By -



जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के धनिया मऊ बाजार के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्यासपुर गांव निवासी विनय कुमार उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र बेचू लाल मंगलवार दिन के लगभग 10:00 बजे अपनी बाइक से अपने बहन के मिलने जा रहे थे। जब वह धनिया में यूपी बाजार के पास पहुंचे इस समय उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर लगने के घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बक्सा पर ले जाया गया जहां गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक में बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उपचार के लगभग आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई। दुर्घटना वाली ट्रक मौके से निकल गई पुलिस तलाश कर रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।