मृतक (फाइल फोटो)
जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुर्तजाबाद गांव में ननिहाल में रह रहे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्माहत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना के भौसिंहपुर निवासी बासुदेव का पुत्र इन्द्रेश कुमार 29 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ ननिहाल में बसपा के पूर्व प्रत्याशी उर्मिला राज के घर रहकर सारा कार्य भार देखता था। एलएलबी का कोर्स भी कर रहा था। गुरुवार के सुबह रोज की तरह अपना नित्य काम कर ब्रश मंन्जन करने के बाद आठ बजे के करीब दूसरे तल पर चला गया। परिवार वालों ने देखा कि बाइक भी घर पर है लेकिन वो दिखा नहीं। उसके पिता बासुदेव ढूंढ़ते हुए छत पर जा कर देखे तो रस्सी के सहारे छत में लगा चुल्ला में फांसी लगा कर आत्मा हत्या कर लिया। यह मजंर देख वह आवाक रह गये। इसके बाद उन्होने शोर मचाया और परिवार वाले मौके पर दौड़कर गये। सभी लोग चीखने लगे और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।