सीतापुर आंख अस्पताल की बदलती तस्वीर नजर आने लगी

Belal Jani
By -


नई मशीन लगने के बाद बढ़ रही मरीजों की संख्या


जौनपुर। जनपद के सबसे पुराने सीतापुर आंख अस्पताल की तस्वीर धीरे-धीरे बदलनी नजर आने लगी है। पहले इस अस्पताल में मरीजों की संख्या घटकर लगभग प्रतिदिन 10 से भी कम हो गई थी। लेकिन अब मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरीज 30 रुपए की पर्ची कटवाने के बाद जब नेत्र परीक्षक के पास पहुंच कर जब नई मशीन देखता है तो उसे विश्वास हो जाता है कि अब उसका ढंग से इलाज होगा। यह एक निर्धन असहाय समाज के लोगों के दर्द को महसूस कर और बड़ा हृदय रखने वाले सामाजिक व्यक्ति के प्रयास से संभव हो पाया है। जिन्होंने सीतापुर आंख अस्पताल में लाखों रुपए की मशीन भेंटकर अस्पताल को संजीवनी देने का काम किया है।

ज्ञातव्य हो कि सीतापुर आंख अस्पताल जौनपुर का सबसे पुराना आंख अस्पताल है। एक समय था कि आंख का सिर्फ एक हॉस्पिटल हुआ करता था सीतापुर आंख अस्पताल। 
धीरे-धीरे कई अस्पताल खुल गए, जिला अस्पताल बन गया लेकिन समय के साथ-साथ सीतापुर आंख अस्पताल को मेंटेन करने वाला कोई नहीं था, जिसकी वजह से सीतापुर आंख अस्पताल में काफी समस्याएं आने लगी। मशीनें नहीं थी, जिसकी वजह से मरीजों का अच्छे से इलाज नहीं हो पाता था,लेकिन आज यह अस्पताल सुविधा के चलते के बदल रहा है यहां इलाज कराने आने वाले सारे मरीज अस्पताल को मशीन के रूप में तोहफा देने वाले बड़े दिल वाले व्यक्ति को बहुत दोयाए देते हैं। अस्पताल प्रशासन भी उनका सदैव आभारी रहेगा। पहले की अपेक्षा अब मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। इसी लिए उम्मीद की जा रही है कि आगे भी अस्पताल की तस्वीर और भी खूबसूरत होने अनुमान है।