खम्भे से टकराकर बाइक सवार एक की मौत,दूसरा ज़ख़्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सवायन गाँव में सोमवार दोपहर एक बाइक सवार युवक बिजली के खम्भे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाँव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र फूलचंद दीक्षित  मोटरसाइकल पर मित्र मोनू को बैठाकर बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान गोशाला के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक बिजली के खम्भे से टकरा गई और दोनों घायल हो गये।  

आनन फानन में दोनों को सीएचसी सुइथाकला ले जाया गया जहाँ मोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई, वहीं विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अविवाहित था और रोजीरोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता था। अभी दो दिन पहले ही गाँव लौटा था। घर में माता पिता  के अलावा एक अविवाहित बड़ा भाई व एक विवाहित बड़ी बहन है। घटना से पूरा गाँव सन्न है।  परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।